Delhi Stuntmen News: सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में आने के लिए दिल्ली की सड़कों और पुलों पर स्टंटबाजों द्वारा व्यस्त ट्रैफिक के दौरान खतरनाक रील बनाने और उसे वायरल करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अब एक नया मामला दिल्ली से सामने आया है. वायरल रील में एक युवक दिल्ली के एक फ्लाइओवर पर व्यस्त ट्रैफिक के बीच बैठा है और रील बना रहा है. रील वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.


उत्तर पूर्व दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके के एक व्यस्त पुल के बीचोंबीच चेयर पर बैठकर रील बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने रील वायरल होते ही इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में शख्स को अपनी मोटरसाइकिल के साथ सड़क के बीच कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है.


 






फिलहाल, शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने वायरल रील के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में रात के समय ट्रैफिक के बीच एक युवक द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाने का खतनाक मामला सामने आया है. नौ अप्रैल को भी राजौरी गार्डन से दिल्ली पुलिस ने एक बाइकर को गिरफ्तार किया था. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी KTM मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा था-


Delhi Lok Sabha Elections : सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले AAP प्रत्याशी का बयान, कहा- 'वह केंद्र के खिलाफ...'