उबर के ऐप से अब बहुत जल्द गुरुग्राम की सिटी बसों में भी यात्री सफर के लिए सीट बुक करेंगे. जीएमडीए कार्यालाय में गुरुवार को हुई बैठक में गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस सर्विसेज (जीएमसीबीएल) के अध्यक्ष और प्राधिकरण के सीईओ सुधीर राजपाल ने एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्टर में दो रूटों पर यात्री बसों में सीट के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इस प्रोजेक्ट के सफल होने पर अन्य रूटों पर भी यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.


टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार जीएमसीबीएल शहर में एक एकीकृत प्रीमियम बस सेवा शुरू करने के लिए उबर के साथ बातचीत कर रही है. जीएमसीबीएल नौ महीने के लिए दो बसों के साथ पायलट प्रोजेक्ट चलाएगा जिसमें पहला रूट बादशाहपुर बस स्टैंड से हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और दूसरा रूट बीपीटीपी एस्टायर गार्डन सेक्टर-70 से डीएलएफ साइबर पार्क शंकर चौक तक रहेगा. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यात्रियों को बस में सीट मिलेगी या नहीं इस बात से राहत मिल जाएगी. इन यात्रियों के लिए बस सेवा सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक मिलेगी. इसके साथ ही रोजाना बस सुबह शाम तीन-तीन चक्कर लगाएगी.


Delhi Crime News: CR पार्क में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल


हालांकि इसके लिए अभी लॉन्चिंग की कोई घोषणा नहीं की गई है. इस प्रोजेक्ट के लिए जीएमसीबीएल ने उबर कंपनी के साथ नौ महीने का करार किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत उबर ऐप पर इन रूटों पर चलने वाली सिटी बसों के लोकेशन और बसों में खाली सीटों की जानकारी भी मिलेगी. इस समय गुरुग्राम में जीएमसीबीएल द्वारा शहर में 150 सिटी बसें चलाई जा रही हैं.