Delhi Police Encounter: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की पुलिस लगातार अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह सीआर पार्क (CR Park) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच और वांछित अपराधियों (Criminals) के बीच मुठभेड़ हो गई. इस घटना के दौरान एक अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है. पुलिस की गोली लगने से घायल हुए आरोपी की पहचान संग्राम सिंह के रूप में हुई है. 



पुलिस को बदमाशों के बारे में मिली थी सूचना


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद आरोपी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए चितरंजन पार्क इलाके के पास जाल बिछाया गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा, "संग्राम और उसके सहयोगियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, लेकिन पुलिसकर्मियों को देखने के बाद उन्होंने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं.  जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक गोली  चलाई, जो संग्राम के पैर में लगी. जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया, जबकि उसके साथी भागने में सफल रहे. " पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. 


पुलिस फरार अपराधियों की कर रही है तलाश


वहीं पुलिस के मुताबिक अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी का रिकॉर्ड खंगाल रही है. वहीं पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश  संग्राम उत्तर प्रदेश के काशगंज का रहने वाला है. वह कई आपराधिक मामलों में वांछित है. पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से दक्षिणी दिल्ली में चोरी के मामले बढ़े हैं,  जिनमें संग्राम और उसके सहयोगी  शामिल थे. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर Petrol- Diesel के दाम बढ़े या घटे? चेक करें ताजा रेट लिस्ट


Bhalswa Landfill Fire: चार दिन बाद भी नहीं बुझी भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग, जहरली धुंए ने लोगों को किया परेशान