Delhi-NCR News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक प्रसिद्ध मॉल में स्पा सेंटर (Spa Center) की आड़ में देह-व्यापार का एक बड़ा मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मॉल स्थित आधा दर्जन स्पा सेंटरों में छापेमारी कर 10-20 नहीं, बल्कि पूरे 65 लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. पूरी तैयारियों के साथ गयी पुलिस की छापेमारी टीम को भी अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में यहां से लोगों को पकड़ा जाएगा. उन्हें थाने ले जाने के लिए पुलिस को बाद में बस को बुलाना पड़ा.


मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को डीसीपी ट्रांस हिंडन की क्राइम ब्रांच टीम और इंदिरापुरम पुलिस ने एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आदित्य मॉल में चल रहे आधा दर्जन स्पा सेंटरों पर छापा मारा. इस दौरान बड़े पैमाने पर स्पा सेंटरों की आड़ में किए जा रहे देह व्यापार के अवैध धंधे का खुलासा हुआ. पुलिस टीम ने मौके से 44 महिलाएं और 21 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. पुलिस ने सभी छह स्पा सेंटरों के संचालकों को भी हिरासत में लिया है.


सूत्रों से मिली सूचना पर कार्रवाई


मामले की पुष्टि करते हुए एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 6:00 बजे पुलिस को खास सूत्रों से सूचना मिली कि आदित्य मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों में बड़े पैमाने पर अवैध देह व्यापार का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन की क्राइम ब्रांच टीम के अलावा महिला पुलिस और इंदिरापुरम थाने की पुलिस को साथ लेकर मॉल के स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई. एक साथ 6 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की कार्रवाई से मॉल में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान सभी छह स्पा सेंटरों से 44 महिलाओं और 21 पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ हिरासत में लिया गया.


स्पा सेंटर के संचालक भी हिरासत में लिए गए 


इस मामले में पुलिस ने मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों के संचालकों को भी हिरासत में लिया है. इनके नाम इस प्रकार हैं- सतवा नामक स्पा सेंटर के मालिक दीपक गौड़, कोकोन स्पा सेंटर के मालिक ओमप्रकाश, रिलीफ स्पा सेंटर की संचालिका निशा, रेनिस स्पा सेंटर के संचालक जितेंद्र कुमार और पल्स एंड पेटल्स स्पा सेंटर के संचालक दीपक शर्मा और ललित भाटी. पुलिस इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


महिलाओं को किया गया ब्लैकमेल


वहीं शुरुआती पूछताछ के दौरान स्पा सेंटरों से पकड़ी गई महिलाओं ने बताया है कि उन्हें संचालकों की ओर से ब्लैकमेल कर अवैध काम के लिए बाध्य किया गया. इस वजह से वे उनका विरोध नहीं कर पा रही थीं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए संचालकों और लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें- Muslim Mahapanchayat: दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में दी मुस्लिम महापंचायत की इजाजत, मिशन सेव कॉन्स्टिट्यूशन को इन शर्तों का करना होगा पालन


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply