Gang war in Tihar Jail: दिल्ली में तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. इस बार गोगी गैंग के सदस्यों पर विरोधियों ने जानलेवा हमला बोला है. जेल में गैंगवार का खुलासा उस सयम हुआ, जब घायल कैदी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को लेकर हरि नगर थाना पुलिस को सूचना दी थी कि एक घायल शख्स को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस का इस मामले में कहना है, "5 मई की दोपहर को डीडीयू से थाना हरि नगर में सूचना मिली कि तिहाड़ जेल से एक घायल को अस्पताल लाया गया है. सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की. पता चला कि तिहाड़ जेल में झगड़ा हुआ था, जिसमें गोगी गैंग के हितेश उर्फ ​​हैप्पी नामक व्यक्ति पर हमला हुआ था.

हमलावर का नाम गौरव लोहरा और गुरिंदर

गोगी गैंग के हितेश पर हमला करने वाले शख्स का नाम गौरव लोहरा और गुरिंदर के रूप में सामने आया है. अभी तक हमलावरों की पहचान की पुष्टि जांच का विषय है. हितेश नामक व्यक्ति को चोटें आई हैं और उसे डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है. 

धारा 307 में केस दर्ज

तिहाड़ जेल में हुई मारपीट की घटना में हितेष नाम कैदी को गंभीर चोटें आई हैं. चोट की गंभीरता के आधार पर थाना हरि नगर पुसिल ने धारा 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. पुसिल इस मामले की जांच में जुटी है. गोगी गैंग के सदस्य हितेश पर बवाना थाना में हत्या का मामला दर्ज है. वह साल 2019 से तिहाड़ जेल में बंद है. हरि नगर थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल करने में जुटी है.

Delhi Rain: दिल्ली में गर्मी से राहत, बारिश का अलर्ट, जानें- पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम