Delhi Rain: दिल्ली में गर्मी से राहत, बारिश का अलर्ट, जानें- पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, धूल भरी आंधी या गरज के साथ छींटे पड़ने, हल्की बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बुधवार शाम को बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
छह मई को दिल्ली में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
सात से 11 मई तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को सापेक्ष आर्द्रता 22 से 33 प्रतिशत के बीच रही.
दिल्ली में पांच मई को मौसम केंद्रों ने निम्न तापमान दर्ज किया. नजफगढ़ में 46.4 डिग्री सेल्सियस, नरेला 46.3 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 45 डिग्री सेल्सियस, रिज 44.3 डिग्री सेल्सियस और पालम 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.