Delhi News: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों ने तीन महीने के बच्चे के दोनों गुर्दों में रुकावट को दूर करने के लिए सफल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की. हर तरीके से जांच पड़ताल के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में देश और दुनिया में प्रतिष्ठित इस संस्थान ने दावा किया है कि बच्चा इस सर्जरी से गुजरने वाला दुनिया का सबसे कम उम्र का मरीज बन गया है.


बाल चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने बायलेटरल लेप्रोस्कोपिक पाइलोप्लास्टी प्रक्रिया से सर्जरी के जरिए तीन साल के बच्चे का सफल आपरेशन किया. लेप्रोस्कोपिक पाइलोप्लास्टी सर्जरी यूरेटेरोपेल्विक जोड़ संबंधी बाधा का इलाज करने के लिए न्यूनतम चीरफाड़ वाली सर्जिकल तकनीक है. इस तरह की समस्या में गुर्दे से मूत्राशय तक मूत्र-प्रवाह बाधित होता है. इस स्थिति से जन्म के समय से ही बच्चे को पेशाब करने में दिक्कतें हो रही थी.


रेनोग्राम जांच के बाद एम्स ने किया ये दावा


बाल रोग विभाग में अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. विशेष जैन ने कहा कि यह ऑपरेशन दिसंबर में किया गया था और सर्जरी के तीन दिन बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि सर्जरी के तीन महीने बाद चिकित्सकों ने सर्जरी की सफलता का पता लगाने के लिए रेनोग्राम नामक जांच की. इस जांच से यह भी पता लगाया गया कि क्या गुर्दे से प्रवाह में कोई बाधा तो नहीं है. इसको लेकर एम्स ने एक बयान में कहा कि ‘‘सफल सर्जरी न केवल अत्याधुनिक बाल शल्य चिकित्सा देखभाल के लिए एम्स की प्रतिबद्धता को बल्कि एनेस्थीसिया संबंधी मामलों में संस्थान की विशेषज्ञता को भी प्रदर्शित करती है, जिसके परिणामस्वरूप बच्चे को केवल तीन दिनों के भीतर छुट्टी मिल जाती है.


इसलिए चुना लेप्रोस्कोपी सर्जरी विकल्प


तीन महीने के बच्चे के इलाज के बारे में अस्पताल ने कहा कि लेप्रोस्कोपी विधि का इस्तेमाल करके दोनों गुर्दे संचालित करने का निर्णय कम से कम चीरफाड़ और अधिकतम लाभ के लिए लिया गया था. एम्स के डॉक्टरों ने अपने बयान में कहा है कि दो घंटे के ऑपरेशन के दौरान सर्जिकल टीम ने सूक्ष्म टांके और सूक्ष्म उपकरणों का इस्तेमाल करके अवरुद्ध यूरेट्रोपेल्विक जोड़ का सावधानी से पुनर्निर्माण किया.


डॉ. जैन ने कहा कि बच्चे के लिए सकारात्मक परिणाम के अलावा, लेप्रोस्कोपिक विधि ने भविष्य की सर्जरी की आवश्यकता को समाप्त कर दिया. बयान में कहा गया है कि, ‘‘बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ एम बाजपेई के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विभाग ने ऐसी दिक्कतों के इलाज के लिए लेप्रोस्कोपिक तकनीकों को तेजी से अपनाया है. परंपरागत रूप से इस तरह की सर्जरी को क्रमिक रूप से किया जाता था, जहां प्रत्येक प्रभावित गुर्दे के लिए अलग-अलग सर्जरी की आवश्यकता होती थी.’’


यह भी पढ़ें: Delhi Politics: 'हकीकत स्वीकार करने को राजी नहीं सीएम अरविंद केजरीवाल, ​मीनाक्षी लेखी का दावा- इसलिए लाया गया अध्यादेश