Delhi News: भारत मे पहली बार मोटो जीपी बाइक रेसिंग का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए यूपी के गौतमबुद्ध नगर के बुद्धा इंटरनेशनल फॉर्मूला वन सर्किट में आवश्यक बदलाव किए  गए हैं. 22 से 24 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले इस बाइक रेसिंग के लिए इटली के शहर मिसानो अड्रियाटिको से कार्गो प्लेन से रवाना हुई सुपर बाइक्स बृहस्पतिवार दोपहर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची. जहां से भारी सुरक्षा के बीच बृहस्पतिवार की रात 15 ट्रकों के काफिले के जरिए सुपर बाइक्स को बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट तक पहुंचाने का काम किया गया.


फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट के रेसिंग निदेशक अमित शांडिल्य एबीपी लाईव को बताया कि मोटोजीपी में करीब 115 सुपर बाइक शामिल होंगी. इसके लिए पहले लॉट में अधिकांश बाइक आ चुकी हैं, जबकि कुछ बाइक अगले लॉट में आएंगी. वहीं, इन सुपर बाइक से रफ्तार भरने वाले सभी 83 राईडर्स भी 18 सितंबर से 20 सितंबर के बीच ग्रेटर नॉएडा पहुंच जाएंगे.


चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी


मोटोजीपी में रफ्तार का रोमांच महसूस करने के लिए एक लाख दर्शकों की आने की संभावना है. जिन पर 126 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. पहले से बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट के अंदर जो कैमरे लगे थे, उनकी संख्या कम थी. इस वजह से पुलिस की तरफ से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए यमुना प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया. यह कैमरे परिसर के अंदर और बाहर लगने शुरू हो गए हैं. पार्किंग स्थल भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे. सुरक्षा के नजरिये से की जा रही इस व्यवस्था के तहत बृहस्पतिवार को टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर उन स्थानों की पहचान की जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं. जिसकी सूची भी पुलिस की तरफ से प्राधिकरण को भेज दी गयी है.


सर्किट के अंदर लाइटर, चाकूल ले जाने पर प्रतिबंध


डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि, "हमारा प्रयास है कि रेस के परिसर और उसके आसपास के हर हिस्से को सीसीटीवी कैमरे से कवर करने का है." रेस के दौरान दर्शकों को कोई असुविधा न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. 126 सीसीटीवी कैमरों की नजर रेस के दौरान रहेगी." उन्होंने बताया कि मोटोजीपी रेस के दौरान किसी दर्शक का वाहन चोरी न हो, इसके लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. वहीं, पुलिस द्वारा सुरक्षा जांच के बाद ही  बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट परिसर में दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा. सर्किट परिसर में लाइटर, चाकू ले जाने पर प्रतिबंध होगा.


दर्शकों पर होगी ​कमिश्नरेट पुलिस की नजर


मोटोजीपी रेस के मद्देनजर नॉएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इन पर करीब 100 कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे रेस देखने के लिए आने वाले दर्शक दिल्ली सीमा पार करते हुए कमिश्नरेट पुलिस की निगरानी में होंगे.


यह भी पढ़ें:  Delhi Metro के नए स्टेशन के उद्घाटन पर CM को न बुलाने के लिए AAP का BJP पर हमला, कहा- 'प्रधानमंत्री जी आप...'