Delhi Ranhola Fire: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं, आए दिन दिल्ली में आग लगने की खबरें आती रहती हैं. सोमवार को दिल्ली के रणहौला इलाके में एक खिलौना बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंची और करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में भारी मात्रा में सामान जलकर राख हो गया.

  


दिल्ली में इस साल आग लगने की खबर सबसे अधिक आई हैं, यहां पर 6 दिन पहले दिल्ली के न्यू अशोक नगर में ही एक बिल्डिंग में आग लगी थी. इस दौरान 12 लोगों का रेस्क्यू किया गया. इससे पहले ही दिल्ली के कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में भी भीषण आग ली थी.  इतना ही नहीं जनकपुरी में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लगने की वजह से 4 लोगों को रेस्क्यू किया था और मंगोलपुरी इलाके में भी एक फैक्ट्री में भी भीषण आग लगी थी. 


Mughal Garden: क्यों खास है राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन? हर साल इसके दीदार को जुटते हैं लाखों पर्यटक


इससे पहले शनिवार को रोहिणी जेल के पीछे बादली इलाके में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लगी थी. वहीं दिल्ली में सबसे बड़ा आगकांड मई में मुंडका की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग से हुआ था. रिपोर्टों के अनुसार इस भीषण आग की घटना के बाद कम से कम 27 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा आए दिन दिल्ली की सड़कों पर बसों और गाड़ियों में भी आग लगने की खबरें सामने आती रहती हैं.


Noida News: बिना सिगरेट पिए फेफड़ों में भर रहा धुआं, जानें- बारिश के बाद भी क्यों नहीं बदल रहे हालात?