Noida News: उत्तर प्रदेश में रहने वाले करोड़ों लोगों को अब बिजली बिल में बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली के दामों में एक यूनिट पर 35 पैसे कम कर दिए हैं, इस कटौती के बाद अब बिजली उपभोक्ता को एक यूनिट के लिए तीन रुपए देने होंगे. इस का फायदा ग्रेटर नोएडा के लाखों लोगों को भी होगा, क्योंकि उन्हें भी हर महीने बिजली में लगभग 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. उपभोक्ताओं को डिस्काउंट के साथ विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें भी तय की हैं. इसके अलावा घरेलू कनेक्शन का भी एक स्लैब खत्म कर दिया गया है. 3 अगस्त से ग्रेटर नोएडा में बिजली की नई दरें लागू हो जाएंगी. एनपीसीएल के अधिकारियों की मानें तो दो किलोवाट घरेलू कनेक्शन का फिक्स चार्ज 220 रुपये कर दिया गया है. अगर इसके बाद एनर्जी चार्ज 500 रुपए हुआ तो 720 रुपए का बिल देना होगा, अब उपभोक्तओं को गवर्मेंट ड्यूटी नहीं देनी होगी, जिससे उन्हें बिल पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.


आखिरी बार 11 साल पहले घटाए गए थे दाम


 बता दें  कि आखिरी बार अब से 11 साल पहले बिजली के दरों में कमी की गई थी, जिसके बाद आयोग ने अब 2022 में दोबारा बिजली की दरों में कमी की है. इन नई दरों से ग्रेटर नोएडा में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने का फैसला लिया था, जिसके बाद दरें कम की गई हैं. अब तक उपभोक्ताओं से सात रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जा रहा था, लेकिन अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हिसाब से नई दरें लागू की जाएंगी.


 शहरों में क्या होगी कीमत?
शहरों में रहने वाले घरेलू बीपीएल परिवारों को बिजली के बिल में बड़ी राहत दी जा रही है जिसके तहत उन्हें 100 यूनिट के लिए अब सिर्फ 3 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल देना पड़ेगा. इससे पहले यह 3.35 रुपए था. इसके अलावा 100 से 150 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 5.50 रुपए देने होंगे. वहीं 300 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 6 रुपए प्रति यूनिट  के हिसाब से बिल देना होगा. वहीं इसके ऊपर इस्तेमाल करने वालों को 6.50 रुपए प्रति यूनिट देना होगा.


ग्रामीण क्षेत्रों में ये रहेंगी नई दरें
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों कि बात करें तो यहां बिजली कि दरें शहर से कम हैं, फिलहाल ग्रेटर नोएडा में बिजली के दाम में 10% की कमी की गई है. बीपीएल परिवारों के लिए बिजली के दामों को 3 रुपए प्रति यूनिट कर दिया गया है. गांव में 100 यूनिट तक प्रति यूनिट के लिए 3.35 रुपए देना होगा, 150 यूनिट तक 3.85 रुपए, 300 यूनिट तक 5 रुपये प्रति यूनिट देना होगा और उसके ऊपर 5.50 रुपये प्रति यूनिट देना होगा.


यह भी पढ़ें:


Watch: 'चाचा और परिवार को नहीं संभाल पा रहे अखिलेश यादव, मुझे क्या संभालेंगे', ओपी राजभर ने सपा प्रमुख पर यूं ली चुटकी


UP News: मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश कर रही पुलिस, कई जिलों में हुई छापेमारी