Delhi Farmers Protest: किसान संगठनों के दिल्ली मार्च को लेकर मंगलवार सुबह से दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर अफरातफरी का माहौल है. किसान आंदोलन का एक बार फिर जोर पकड़ने की आशंकाओं के बीच दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. पुलिस के इस एक्शन से सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की ओर जाने और हरियाणा की ओर से दिल्ली आने के रास्ते बंद हो गए हैं. किसान आंदोलन की वजह से सिंघु बॉर्डर इलाके से लगे मार्गों पर सुबह से ही जाम लगा हुआ है. 


दिल्ली सड़कों पर भारी जाम में फंसे लोग कुछ मिनट का सफर घंटों में तय कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं, घर से निकले लोग आवाजाही बाधित होने से भूखे-प्यासे सड़कों पर परेशान दिखाई देने लगे हैं. घर से बाहर निकले लोग भी न तो अपने गंतव्य तक जा पा रहे हैं. घर लौटने के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक जाम होने से महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान नजर आये. 


सुरक्ष बलों के जवान सतर्क


दिल्ली पुलिस ने यह कदम शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच हुई झड़प और आंसू गैस छोड़े जाने के बाद उठाया है. दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को सील करने का फैसला सुरक्षा सतर्कता को ध्यान में रखते हुए हुए उठाया है. बताया जा रहा है कि शंभू बॉर्डर स्थिति बेकाबू होने पर पंजाब के किसान अंबाला, पानीपत, सोनीपत के रास्ते सीधे सिंघु बॉर्डर तक पहुंच सकते हैं. इस बात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी कमर कस ली है. सुबह से ही पुलिस किसान आंदोलन को लेकर सतर्क है.


सुरक्षा तैयारियां फुल प्रूफ बनने में जुटी पुलिस


बता दें कि दिल्ली देहात, यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसान बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचने वाले हैं. दिल्ली में पहले से ही धारा 144 लागू है. किसी भी तरह के प्रदर्शन व गतिविधि पर 11 मार्च तक के लिए रोक है. अब सिंघु बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने तैयारियों को फुल प्रूफ बनाने में जुट गई है, ताकि सिंघु बॉर्डर के रास्ते कोई भी प्रदर्शनकारी दिल्ली में प्रवेश न कर सके.


दिल्ली में टूट जाएगा कांग्रेस और AAP का गठबंधन? सीएम केजरीवाल की पार्टी सिर्फ एक सीट देने को तैयार