Delhi Chalo Protest: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) आज सुबह (13 फरवरी) से ही ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है, क्योंकि 13 किसान आंदोलन करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग शुरू कर दी है. बता दें किसानों की मांगे पूरी न होने के चलते किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया था, जिसको देखते हुए हरियाणा और दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया.


सूत्रों के अनुसार पंजाब से ट्रैक्टर लेकर किसान दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. किसानों को रोकने के लिए ही जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है, ताकि किसान दिल्ली में दाखिल ना हो सकें. वहीं पिछली बार की तरह अगर किसान दिल्ली में दाखिल हो गए और धरने पर बैठ गए तो इस बार भी पिछली बार की तरह सड़कें जाम हो जाएगी. 



हर गाड़ी की हो रही चेकिंग
किसानों को रोकने के लिए ही जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग लगा दिए गए हैं और किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए गाड़ियों की चेकिंग भी दिल्ली पुलिस लगातार कर रही है. वैसे अभी सुबह-सुबह का वक्त है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हुआ है. फिलहाल, गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस तैनात कर दी गई है और किसानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी लगा दिए गए हैं.


वहीं दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 सोमवार (12 फरवरी) से ही लागू कर दी थी. धारा 144 के तहत दिल्ली में सभा करने, जुलूस या रैली निकालने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है.


(गुरुग्राम से राजेश यादव की रिपोर्ट)



ये भी पढ़ें- Delhi Airport अथॉरिटी ने फार्मर्स प्रोटेस्ट को लेकर जारी की एडवाइजरी, यात्रियों को दी ये सलाह