Delhi News: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बीते 38 दिनों से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ 39 से अधिक गांवों के किसानों का कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. स्थानीय किसान नेता अपनी मुहिम को मजबूती देने के लिए लोगों से घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसान महापंचायत और अन्य बैठकों के जरिए सीधे प्राधिकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर दी है. अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में एक बार फिर 2 जून को भारी संख्या में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर युवा इकट्ठा होंगे. किसानों और युवाओं 6 जून को प्राधिकरण पर "घेरा डालो डेरा डालो" का फैसला लिया है. इस मुहिम में हजारों की संख्या में किसान छळ जून को शामिल होंगे.


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रवक्ता रुपेश वर्मा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि हम बीते 38 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों की सुनवाई के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सामने अपनी बातों को रख रहे हैं. प्राधिकरण लगातार हमारी पूंजी, विरासत और पैतृक संपत्ति जैसे मसले पर उदासीन रुख अपना किसानों को और नाराज करने जैसा है. जबकि यह हमारे भविष्य के लिहाज से बेहद गंभीर मुद्दा है. यही वजह है कि एक बार फिर किसान सभा व अन्य संगठनों द्वारा यह निश्चय किया गया है कि 6 जून को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों का घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम होगा जिसमें हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होंगे. इसके अलावा कल 2 जून को बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दे पर प्राधिकरण पर भारी संख्या में युवा भी अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.


इन मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं किसान 


एबीपी लाइव ने जब किसान नेता से यह सवाल किया कि प्राधिकरण की तरफ से उन्हें क्या आश्वासन मिला है तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि - 1 महीने से अधिक का समय हो चुका है भीषण गर्मी , तपती धूप और आंधी तूफान में भी हम लगातार प्राधिकरण पर अपने अहम मुद्दों को लेकर डेरा डाले हुए हैं लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक इस विषय पर कोई खास आश्वासन नहीं मिला है. चार गुना सर्किल रेट मुआवजा, 10% निर्धारित प्लाट, आवासीय क्षेत्र में किसानों के लिए निर्धारित जमीन व किसान परिवार के बच्चों के लिए रोजगार जैसे विषयों पर हम लगातार अपनी मांग को रख रहे हैं .
 
इन नेताओं से मिले किसान


इस बीच धरने पर बैठे किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं सहित गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा से भी मुलाकात की है. सभी नेताओं ने किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का भरोसा दिया है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: नरेला और आसपास के कई इलाकों के 3 से 4 जून तक नहीं आएगा पानी, जानें क्यों?