Delhi News: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने एक दिन पहले विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा था कि, "अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हो जाता है, तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा... उनके इस बयान पर राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्ब्ल ने पलटवार किया है. उन्होंने करीब सात साल पहले नोटबंदी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, 'याद कीजिए पीएम नरेंद्र मोदी ने उस समय क्या कहा था. इसके बावजूद न उस समय कुछ हुआ न अब.' 


कपिल सिब्बल के ट्वीट में क्या है?


पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने एक जून को इस मसले पर अपने ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी एमपी बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि 'एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी लगाने को तैयार' हूं. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वो आत्महत्या करेंगे, पर ऐसा नहीं लगता. यह ठीक वैसे ही है जैसे सात साल पहले अचानक नोटबंदी लागू करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सिर्फ 50 दिनों के लिए… अगर कोई भी कमियां सामने आई तो कोई भी सजा भुगतने को लिए तैयार हूं. नोटबंदी की वजह से 50 दिनों में क्या हुआ, पूरी दुनिया जानती है, लेकिन उसके बाद पीएम मोदी ने जो कहा था उसमें कुछ नहीं हुआ. ठीक उसी तरह अब भी कुछ नहीं होगा. 



क्या यही है मेरा नया भारत ?


एक अन्य ट्वीट में कपिल सिब्बल ने लिखा है कि क्या POCSO का आवेदन और 164 बयानों के बाद तत्काल गिरफ्तारी बृजभूषण के अलावा सभी आरोपियों पर लागू होती है! ऐसा नहीं है, क्योंकि वह बीजेपी के  नेता हैं. दूसरी बात ये कि प्रतिष्ठित महिला पहलवानों को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वोट मायने रखता है! तीसरी बात यह है कि सरकार को इस बात की कोई परवाह नहीं है. क्या यही है मेरा नया भारत?


ये है बृजभूषण का दावा 


बीजेपी के सांसद के खिलाफ रेसलर्स के आरोपों को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि बृज भूषण को गिरफ्तार करने के लिए उनके पास पुख्ता सबूत नहीं हैं. पुलिस के इस ट्वीट के बाद सियासी पारा तेज होते ही दिल्ली पुलिस ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. इसके बाद बीजेपी सांसद तथा WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप सिद्ध हो जाता है, तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा... अगर पहलवानों के पास कोई सबूत हैं, तो कोर्ट के सामने पेश करें, और मैं कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हूं..."


यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam Case: कोर्ट का रुख सख्त, मनीष सिसोदिया सिर्फ इन लोगों से कर सकते हैं मुलाकात