Delhi News: हरियाणा-पंजाब कि के किसानों का दिल्ली मार्च समाधान निकलने की उम्मीद फिलहाल बहुत कम है. दूसरी दिन भी पंजाब ​के किसानों की मार्च दिल्ली की ओर जारी है. किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं तो केंद्र सरकार भी झुकने के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में पंजाब, हरियाणा से दिल्ली तक बढ़ते तनाव और अफरातफरी को देखते हुए दिल्ली पुलिस चौंकाने की वाली हरकत की है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में किसानों की एंट्री को रोकने के लिए दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर गांव से हाईवे को जोड़ने वाली सड़क पर गहरे गड्डे खोद दिए.


दिल्ली पुलिस ने यह कदम सिंधु बॉर्डर के रास्ते प्रदर्शनकारी किसानों की दिल्ली में एंट्री को रोकने के लिए उठाया है. जेसीबी के जरिए जिस सड़क को 10 फुट गहरी खुदाई कई है, उसके जरिए आसपास के गांव के लोगों का जाना आना है. यह लोकेशन राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर है. दिल्ली पुलिस द्वारा गहरी खुदाई की वजह से गांव के लोगों को दिल्ली तक पहुंचना मु​श्किल हो गया है. सड़कों की खुदाई का काम अभी भी जारी है. 



गांव वालों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने यह कदम किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में किसानों के प्रवेश करने की योजना को फ्लप करने के मकसद से उठाया है. दरअसल, मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई के बाद किसानों से सड़के के नीचे से आगे बढ़ने की कोशिश की थी. इस बात को भापंते हुए संभवत: दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर गांव के कनेक्ट करने वाली सड़कों की खुदाई कर दी हैं



बता दें कि हरियाणा-पंजाब के किसान अपनी मांंगों को लेकर कल से दिल्ली चलो मुहिम के तहत आगे बढ़ रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान हर हाल में दिल्ली में प्रवेश करना चाहते हैं. किसानों का कहना है कि हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसान दिल्ली की तरह आगे बढ़ रहे हैं और वे पुलिस की सभी तैयारियों को घ्वस्त करते हुए दिल्ली पहुंचेंगे.


Delhi Traffic Advisory: डीएनडी पर ट्रैफिक डायवर्ट, जानें- नई एडवाइजरी में क्या है नया?