Delhi Traffic News: दो दिनों से पंजाब-हरियाणा के किसानों को दिल्ली मार्च जारी है. मंगलवार दोपहर के समय शंभू बॉर्डर के पास प्रदर्शनकारी किसानों का दिल्ली की ओर आगे बढ़ने की जिद पर अड़े रहने के बाद पुलिस की कार्रवाई के किसानों में गहरा असंतोष है. उसका सीधा असर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर हुआ है. शंभू बॉर्डर घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने नये सिरे से सुरक्षा तैयारियों को और ज्यादा पुख्ता करने का काम शुरू कर दिया है. उसी के अनुरूप अब ट्रैफिक डायवर्जन प्लान में कुछ बदलाव किए गए हैं. नई ट्रैफिक एडवाइजरी में दिल्ली पुलिस ने लोगों से कि वो नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्री चिल्ला बॉर्डर के रास्ते निकलें. 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्रैफिक अलर्ट में बताया है कि डीएनडी फ्लाईवे पर पिकेट, चेकिंग की तैनाती के कारण फ्लाईवे के दोनों कैरिजवे पर यातायात बुधवार को प्रभावित रहने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों में बेहतर होगा​ कि वे चिल्ला बॉर्डर के रास्ते से आगे बढ़ें.


 






दिल्ली पुलिस ने किसानों के दिल्ली मार्च विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर एक यातायात परामर्श जारी किया था, जिसमें लोगों को राष्ट्रीय राजधानी की तीन सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध के बारे में बताया था. 



  • दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनूं का टीला से सिग्नेचर ब्रिज होकर खजूरी चौक से होते हुए लोनी बॉर्डर और खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाएं.

  • एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने के इच्छुक भारी मालवाहक वाहनों को एन-44 (डीएसआईआईडीसी) चौराहे पर हरीश चंद्र अस्पताल चौराहे से बवाना रोड क्रॉसिंग से बवाना चौक और उससे आगे जाना बेहतर रहेगा.

  • इसी तरह बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने के इच्छुक भारी मालवाहक वाहन बाहरी रिंग रोड से मुकरबा चौक से मधुबन चौक होते हुए भगवान महावीर रोड से रिठाला होकर कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट तक कंझावला चौक से जोणती गांव से जोणती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक जाकर हरियाणा के गांव बामनोली में प्रवेश करें और आगे नाहरा-नाहरी रोड से बहादुरगढ़ रोड तक जा सकते हैं व उससे आगे बढ़ सकते हैं.

  • एनएच-44 के माध्यम से सोनीपत, पानीपत, करनाल आदि की ओर जाने के इच्छुक कार चालक और हल्के माल वाहक वाहन निकास 1 (एनएच-44) अलीपुर कट से शनि मंदिर, पल्ला बख्तावरपुर रोड वाई-प्वाइंट से दहिसरा गांव रोड होकर जट्टी कलां रोड से सिंघू स्टेडियम से हरियाणा में सोनीपत की ओर एनएच-44 तक जा सकते हैं.

  • दिल्ली से गाजीपुर सीमा के माध्यम से गाजियाबाद जाने वाले वाहन अक्षरधाम मंदिर के सामने पुश्ता रोड या, पटपड़गंज रोड-मदर डेयरी रोड या चौधरी चरण सिंह मार्ग आईएसबीटी आनंद विहार से होकर गाजियाबाद में महाराजपुर या अप्सरा बॉर्डर से बाहर निकलें.

  • इसके अलावा, रोहतक रोड के माध्यम से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने वाले भारी-वाणिज्यिक वाहनों को नजफगढ़ झाड़ौदा सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने के लिए नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड का उपयोग करना लाभकारी रहेगा.

  • जो वाहन चालक रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाना चाहते हैं, वे झाड़ौदा नाला क्रॉसिंग तक पीवीसी रेड लाइट से बायीं ओर मुड़ सकते हैं और नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक बहादुरगढ़ की ओर पहुंचने के लिए दाहिनी ओर मुड़ सकते हैं.


Farmers Protest: दिल्ली के पांच बॉर्डर सील, सुरक्षा का पहरा पहले से ज्यादा सख्त, प्रोटेस्टर्स को एंट्री की इजाजत नहीं