Delhi News: दिल्ली के बदरपुर बार्डर के समीप मंगलवार को दो लोगों के साथ बहस के बाद दिल्ली के 30 वर्षीय प्रापर्टी डीलर की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई. फरीदाबाद पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक शराब की एक दुकान के सामने यह वारदात हुई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


फरीदाबाद पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब दो बजे सराय थाने के प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा देखा. थाना प्रभारी के मुताबिक तब वह जीवित था और उसके सिर से खून बह रहा था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फरीदाबाद पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली के मीठापुर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. रवि कुमार प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


5 साल से कर रहा था प्रापर्टी ​डीलिंग का काम


फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों जगदीश उर्फ जग्गी और चरण उर्फ चांद को गिरफ्तार किया है और वह उनसे पूछताछ कर रही है. मृतक प्रापर्टी डीलर रवि कुमार दिल्ली में मीठापुर के सुदर्शन पार्क का रहने वाला था. रवि पांच साल तक सशस्त्र सीमा बल में नौकरी कर चुका है. बीएसएफ की नौकरी छोड़ने के बाद से वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था. हत्या के इस मामले में पुलिस हत्यारों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में मृतक के पिता खैराती लाल का कहना है कि उनका बेटा सोमवार सुबह करीब दस बजे घर से अपने आफिस के लिए निकला था. पत्नी को फोन कर देर लेट घर आने की सूचना दी थी. रात दस बजे फोन किया तो मोबाइल बंद मिला. इसके बाद हम सो गए. मंगलवार तड़के चार बजे पुलिस का फाेन आया कि रवि कुमार की हत्या हुई है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Floods: खतरे के निशान से ऊपर बह रहा यमुना का पानी, Delhi NCR में मूसलाधार बारिश बढ़ाएगी सबकी ​मुश्किलें