Delhi News: पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी में यमुना का पानी (Yanuna Water Level) खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. बुधवार सुबह से पूरे दिल्ली एनसीआर में जारी मूसलाधार बारिश (Delhi rain) दिल्ली वालों की परेशानी को और बढ़ा सकती है. दरअसल, आज सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाके में बारिश हो रही है. दिल्ली के एक कोने से लेकर दूसरे कोने तक बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव का नजारा है. बारिश की वजह से राजधानी की सड़कों पर वाहन रेंगती हुई नजर आईं. घर से बाहर निकले लोग अपने आफिस देर से पहुंचे. 


भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक दिल्ली के लोग पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. इस लिहाज से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार की सुबह की बारिश राहत लेकर आई है. लोगों को उमस से भी राहत मिली है. आईएमडी ने मंगलवार को ही बता दिया था कि आसमान में छाए रहेंगे बादल और अगले कुछ दिनों के दौरान औसत या भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक गरज के बारिश का पूर्वानुमान जताया है. 



लोगों के घर में घुसा पानी


बता दें कि सोमवार को यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर यानी 205.57 दर्ज किया गया था. मंगलवार को पुराना लोहा पुल पर जल स्तर 205.45 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से ऊपर है. पुराने लोहा ब्रिज पर पानी का प्रवाह आज भी तेज है. आज भी दिल्ली में यमुना नदी का उफान पर है. यमुना के निचले इलाकों में पानी घुस गया है. इस हिसाब से आज की बारिश दिल्ली वालों की मुश्यिकलें बढ़ा सकती है. बता दें कि निचले इलाके से हजारों लोग घर छोड़कर पहले से ही राहत कैंपों में हैं. 



यह भी पढ़ें:  Delhi: दिल्ली में मंडराया आई फ्लू का खतरा! स्कूली बच्चों में लक्षण दिखने के बाद वापस घर भेजा जा रहा