दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहेगी. सरकार और शिक्षक संघ के बीच किसी मुद्दे पर सहमित नहीं बन पाई है. इसी क्रम में आज शिक्षक कल की ही तरह ऑनलाइन क्लासेस का बहिष्कार करेंगे. दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर ट्विटर पर एक मुहिम चलायी है और सरकार से मांग की है कि वे बिना देरी के 12 डीयू कॉलेजों का फंड रिलीज करें. हालांकि सरकार का कहना है कि फंड हमेशा समय से रिलीज होते हैं इस बार भी ऐसा ही होगा.


हड़ताल के विषय में डूटा के प्रेसिडेंट अजय कुमार भागी का कहना है कि ये स्ट्राइक शुक्रवार यानी आज भी जारी रहेगी और इस बाबत पब्लिक हियरिंग होगी जिसमें शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला जाएगा.


लंबे समय से चल रही है खींचतान -


लंबे समय से फंड को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी और दिल्ली सरकार के बीच खींचतान चल रही है.  डूटा का कहना है कि 12 डीयू कॉलेजों के लिए समय से फंड रिलीज नहीं किए जाते जिससे वहां के टीचर्स और स्टाफ को सैलरी नहीं मिल पाती. एक लंबे समय से ये समस्या हो रही है. वहीं सरकार का कहना है कि फंड नियमित रूप से दिए जा रहे हैं. अनियमित्ता कॉलेजों की तरफ से हो रही है.


दिल्ली सरकार ने स्ट्राइक के पहले दिन भी अपनी बात दोहराई की सभी जरूरी फंड समय से रिलीज कर दिए गए हैं और ये देरी कॉलेजों की तरफ से हो रही है.


सरकार ने किया आरोपों से इंकार –


इस विषय में दिल्ली सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि गवर्नमेंट पर लगाए जा रहे सभी आरोप आधारहीन हैं. जिन डीयू कॉलेजों को फंड रिलीज न करने की बात की जा रही है उन्हें हमेशा समय से फंड दिए जाते हैं. सरकार का ये भी कहना है कि वे डीयू प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे क्योंकि फंड के मामले में समस्या कॉलेजों की तरफ से है.


यह भी पढ़ें:


UP Lekhpal Pariksha 2021: उत्तर प्रदेश के युवाओं का इंतजार खत्म, जारी हुआ यूपी लेखपाल परीक्षा का नोटिस, यहां देखें परीक्षा से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


UPPCL JE Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन