Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा (BJP Leader Kapil Mishra) ने ट्वीटकर दावा किया है कि RSS के कारण ही आज भारत विश्व गुरु बनने की संभावनाए देख रहा है और उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे आगे उन्होंने अपने ट्वीट और फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि अगर पूजनीय हेडगेवार जी ने संघ न बनाया होता तो तुष्टीकरण के आगे आत्मसमर्पण कर चुकी राजनीति के द्वारा भारत के ना जाने कितने विभाजन करवा दिए गए होते.



महाराष्ट्र के मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम सहित अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने  कांग्रेस सरकार में दौरान लिखे झूठे इतिहास को आज तक सभी को पढ़ाया गया. उन्होंने नेहरू और सावरकर का सच का जिक्र करते हुए कहा कि अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नहीं तो आजाद भारत का अभी तक कई बार विभाजन हो चुका होता. 


मजबूत भारत हेडगेवार की दूरदर्शी सोच का परिणाम


उन्होंने डॉ. हेडगेवार को याद करते हुए कहा कि आज जिस भारत का निर्माण हो रहा है वो उन्हीं की दूरदर्शी सोच का परिणाम है. हेडगेवार जी के द्वारा स्थापित आरएसएस नहीं होता पता नहीं 70 सालों में आपने क्या-क्या देख लिया होता. हेडगेवार ने ऐसा संगठन दिया जिसकी वजह से आज हम महाशक्ति बनने की राह पर अग्रसर हैं. इससे आगे उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम जिस हिंदू राष्ट्र या फिर हिन्दुस्तानी संस्कृ​ति पर आधारित शासन व्यवस्था को स्थापित होते हुए देख रहे हैं, उसकी स्थापना तो छात्रपति महराज ने सदियों पूर्व ही रख दिया था. आजादी के बाद उस काम को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने आगे बढ़ाया है. यही कारण है कि लोगों को ढेर सारा प्यार उन्हें मिला और आज भी लोग उन्हें हिंदुओं के दिलों पर राज करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे महान पुरुषों के बताए आदर्शों पर चलते रहने पर हिन्दुस्तानी संस्कृति संरक्षित रहेगा. 


यह भी पढ़ें:  EWS Admission in Delhi: 'स्टूडेंट्स को पैसा नहीं, यूनिफॉर्म दीजिए', हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिए निर्देश