Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी (Delhi Temperature) का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसमें कमी आने के संकेत बहुत कम हैं. बशर्ते ​दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी की ​तपिश (Heatwave) और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. राजधानी के लोगों के लिए परेशान करने वाली बात यह है कि तापमान में तेजी बढ़ोतरी दोनों स्तर यानी सुबह और दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जारी है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सुबह का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 39 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. 


आईएमडी (IMD forecast) की ताजा अपडेट के मुताबिक 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक आशिंक रूप से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. दूसरी तरफ सुबह का तापमान 21 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा होने का पूर्वानुमान है. मौसम  विशेषज्ञों का कहना है कि डस्टी मौसम की वजह से संवेदनशील लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. गर्मी में बढ़ोतरी की वजह से लोगों को सांस लेने में कठिनाई और गले में जलन का अनुभव हो सकता है. लोगों के लिए बेहतर यही रहेगा कि दिन के समय बाहर ज्यादा न निकलें और दिन के समय पानी पीते रहें. 


गर्मी से राहत की न करें उम्मीद 


बता दें कि पिछले 24 घंटे यानी गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान औसत से तीन डिग्री कम तो न्यूनतम तापमान एक डिग्री कम दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों से तापमान में यह वृद्धि लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी दिल्ली एनसीआर में लगभग समाप्त हो गया है. यही वजह है कि आने कुछ दिनों तक बारिश के आसार न के बराबर हैं.  



यह भी पढ़ें:  Noida: कोविड के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा में जारी हुई कोरोना गाइडलाइंस, इन नियमों का पालन जरूरी