Majnu Ka Tila Murder Case: उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से में मंगलवार (8 जुलाई) दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 से 23 वर्षीय महिला और एक 6 माह की बच्ची की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला युवक और कोई नहीं बल्कि महिला का ही सह-जीवनसाथी बताया जा रहा है.
महिला मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली थी, जो अपने सह-जीवनसाथी निखिल (आरोपी) से अलग होकर अपनी एक सहेली के परिवार के साथ रह रही थी. आरोपी की पहचान निखिल के रूप में हुई है, जो इस रिश्ते के टूटने से नाराज था और इसीलिए उसने खौफनाक कदम उठाया.
मृत बच्ची की मां ने दी पुलिस को सूचना
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मंगलवार (8 जुलाई) को दोपहर 1 बजकर 1 मिनट पर मिली, जब एक महिला ने PCR कॉल कर बताया कि उसकी बेटी और सहेली की हत्या उसके ही घर में कर दी गई है. उस समय सूचना देने वाली महिला अपने पति के साथ अपनी 5 साल की बेटी को स्कूल से लेने गई हुई थी. लौटने पर घर का दरवाजा खुला पाया और अंदर का दृश्य देखकर वह सन्न रह गई. शव कमरे के अंदर खून से लथपथ हालत में पड़े थे.
आरोपी ने 6 माह की बच्ची को क्यों मारा?
जांच में सामने आया है कि मृतका पहले निखिल के साथ रहती थी, लेकिन झगड़े और परेशानियों के चलते उसे छोड़कर सहेली के घर आकर रहने लगी थी. निखिल इस बदलाव से बेहद नाराज था और 8 जुलाई को गुस्से में आकर उसने महिला के साथ-साथ उसकी छह माह की बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि आरोपी ने बच्ची की हत्या सिर्फ इसलिए की क्योंकि वह मृतका की सहेली की बेटी थी, जो उसे सहारा दे रही थी.
आरोपी निखिल फरार, थाने में मामला दर्ज
फिलहाल, आरोपी निखिल फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. सिविल लाइंस थाने में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया जा सके. पुलिस इस निर्मम हत्या के पीछे के सही कारणों की गहराई से जांच कर रही है.