Delhi Crime News: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. मृतक की पहचान 21 वर्षीय आकाश के रूप में हुई, जो नाला कैंप, रंगपुरी पहाड़ी का रहने वाला था.

पुलिस को यह जानकारी हेड कांस्टेबल अनूप ने दी, जो रूटीन पेट्रोलिंग पर थे. उन्होंने मंगल बाजार रोड स्थित रुचि विहार के एक खाली प्लॉट में युवक को पेड़ से लटका देखा और तुरंत थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक पूछताछ के बाद मृतक की पहचान होने पर परिजनों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई.

युवक को थी नशे की लतपरिजनों के मुताबिक, आकाश शराब का आदी था और अक्सर घर में कहासुनी करता था. घटना की रात भी उसका अपने पिता से झगड़ा हुआ था. झगड़े की वजह बना एक म्यूजिक सिस्टम, जिसे आकाश ने अपने पिता की गाड़ी से निकालकर अपनी गाड़ी में लगा लिया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और इसके बाद आकाश घर से बाहर चला गया.

कहासुनी के बाद घर से निकला, फिर मिला मृतपुलिस के अनुसार, झगड़े के बाद आकाश रात भर घर नहीं लौटा. सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला. मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजनों ने किसी साजिश या  किसी भी अन्य संभावनाओं से इनकार किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में बीएनएस की सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि, मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही चल पाएगा.