Delhi-NCR Stray Dogs: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के आतंक ने लोगों को भयभीत कर दिया है. बीते दिनों हुई घटनाओं ने इन जानवरों के खौफ को लोगों के मन में इस कदर बैठा दिया है कि अब वह अपने बच्चों के साथ रास्ते में चलने से भी डरते नजर आ रहे हैं. इसी बीच नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है. अथॉरिटी ने डॉग शेल्टर का शुभारंभ किया है. यह उत्तर प्रदेश का पहला डॉग शेल्टर होगा, जहां इनके खाने-पीने-रहने और आवश्यक इलाज के लिए पूरे बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. नोएडा सेक्टर 50 (Noida Sector 50) में उत्तर प्रदेश (UP) का पहला डॉग शेल्टर का उद्घाटन किया गया है.


नोएडा अथॉरिटी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यहां पर अस्वस्थ और खूंखार कुत्तों का अच्छी तरह से देखभाल किया जाएगा. उनके खाने-पीने-रहने और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का इंतजाम होगा. इससे पहले नोएडा के अलग-अलग सोसाइटी में खूंखार कुत्तों के आतंक ने लोगों को परेशान कर दिया है. इनकी संख्या बढ़ने की वजह से और देखभाल न मिलने के कारण यह जानवर आम लोगों पर भी हमलावर होते थे, लेकिन अब इनका डॉग शेल्टर में पूरी तरह से देखभाल किया जाएगा. इस शेल्टर होम में नियमित तौर पर खान-पान और इलाज के लिए कर्मचारी रहेंगे.


नोएडा अथॉरिटी की तरफ से लगाया जा सकता हैं जुर्माना


आवारा कुत्तों के इंतजाम को लेकर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से अनेक पहल की जा रही है. इसके लिए लोगों को भी हिदायत दी जा रही है कि उनके निर्धारित फीडिंग पॉइंट पर ही पानी या खाना खिलाया जाए. किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ या इन नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा आने वाले समय में नोएडा के अलग-अलग सेक्टर में और भी डॉग शेल्टर खोलने की योजना बनाई जा रही है.


ये भी पढ़ें- Stray Dogs Terror: दिल्ली के कुत्ते हो रहे खूंखार, 1 महीने में 1400 लोगों को बनाया शिकार, तलब किए गए MCD कमिश्नर