Delhi: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा के लिए पिछले छह महीने में 47 लाख से अधिक यात्रियों ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का इस्तेमाल किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अनुसार, एनसीएमसी सुविधा इस साल पांच जून को शुरू की गई थी और 12 दिसंबर तक 47.97 लाख यात्रियों ने इस सुविधा का उपयोग किया है. नवंबर में अब तक सबसे ज्यादा यात्रियों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया.


डीएमआरसी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में कुल 1.67 लाख यात्रियों ने इस सुविधा का उपयोग किया, जबकि अगस्त में यह संख्या बढ़कर 4.96 लाख हो गयी, सितंबर में 8.52 लाख, अक्टूबर में 12.65 लाख, नवंबर में 13.34 लाख और 12 दिसंबर तक 6.81 लाख यात्रियों ने इस सुविधा का इस्तेमाल किया. अधिकारियों के अनुसार, एनसीएमसी एक ओपन-लूप कार्ड है, जो उपयोगकर्ताओं को मेट्रो यात्रा शुल्क, टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क और खुदरा भुगतान करने में सक्षम बनाता है, जबकि कार्ड (एसवी-2) एक बंद-लूप कार्ड है और इसका उपयोग केवल डीएमआरसी प्रणाली में किया जाता है.


2019 में हुई थी एनसीएमसी की शुरुआत


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सामान्य कार्ड के माध्यम से लोगों को देश भर में मेट्रो और बस सेवाओं सहित कई प्रकार के परिवहन शुल्क का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए मार्च 2019 में स्वदेशी रूप से विकसित एनसीएमसी की शुरुआत की थी. मोदी ने इससे पहले 28 दिसंबर, 2020 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर एनसीएमसी सेवाओं की शुरुआत की थी. डीएमआरसी का मौजूदा नेटवर्क 286 स्टेशन के साथ लगभग 392 किलोमीटर है, जिसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर और गुड़गांव में रैपिड मेट्रो भी शामिल है. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रों में लाखों लोग हर ही सफर करते हैं, इसके लिए टोकन, मेट्रो कार्ड और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग करते हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Shop: दिल्ली के व्यापारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इन मार्केट की दुकानें होंगी डी-सील, जानें- पूरी प्रक्रिया