Delhi: दिल्ली के व्यापारियों के लिए खुशखबरी है. साल 2017-18 में मॉनिटरिंग कमेटी की ओर से डिफेंस कॉलोनी लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Defence Colony Local Shopping Complex) की जिन पहली और दूसरी मजिलों को सील कर दिया गया था, उन्हें अब डी-सील किया जाएगा. 6 साल बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उन सबको डी-सील करने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में जितनी भी दुकानें सील हैं, उन सभी को डी-सील किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभाग में आवेदन देना होगा. साथ ही अगर अतिरिक्त चार्ज बनता है तो उन्हें भुगतान करना होगा.


शैली ओबेरॉय ने बताया कि हम चाहते हैं कि अब जल्द से जल्द डी-सील की प्रक्रिया शुरू की जाए. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसका फायदा डिफेंस कॉलोनी, ओल्ड राजेंद्र नगर, न्यू राजेंद्र नगर, जीके एन ब्लॉक, ग्रीन पार्क, हौज खास और साउथ एक्स मार्केट को होगा. शौली ओबेरॉय ने इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया और धन्यवाद भी दिया.


क्या थी दुकानों को सील करने की वजह?


दिल्ली की मेयर ने बताया कि इन मार्केट में दुकानें 6 साल से सील थीं. साल 2017-18 में मॉनिटरिंग कमेटी की ओर से जितने भी लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स थे, उनकी पहली और दूसरी मंजिल को सील कर दिया गया था. उस समय ये बोला गया था कि वो शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग बाय-लॉज का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक ज्यूडिशियल कमेटी का गठन किया था. अब 6 साल के बाद इन सब दुकानों को डी-सील किया जाएगा.



'व्यापारियों के बारे में सोचती आई है आप'


मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि व्यापारियों के बारे में आम आदमी पार्टी हमेशा से सोचती आई है. उन्होंने कहा कि इन 6 सालों में व्यापारियों की घाटा सहना पड़ा, उन्हें परिशानियों को सामना करना पड़ा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक बहुत बड़ी राहत मिली है. ओबेरॉय ने  उन व्यापारियों से अपील भी की, जिनकी दुकानें सील हो गई थीं कि वे विभाग में जाकर जल्द डी-सील करा लें.


ये भी पढ़ें- Delhi पुलिस ने सिंगापुर एंबेसी नंबर की फर्जी कार का किया खुलासा, जानें कहां मिली थी ये कार