Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 39 वर्षीय एक दिव्यांग महिला की दर्दनाक मौत होने की सूचना है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने गहन छानबीन के बाद आरोपी को पकड़ लिया. गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन के मुताबिक गुरुवार कोने शमशान घाट गीता कॉलोनी के पास एक महिला की अज्ञात वाहन से टक्कर होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी. उसके बाद से पुलिस आरोपी की पहचान करने की मुहिम में जुटी थी. 


दिव्यांग महिला की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शाहदरा के पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि घायल को पीसीआर वैन द्वारा एसडीएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल के पास उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के अनुसार पुलिस ने पाया कि पीड़िता ;विकलांग महिला बैठी हुई मुद्रा में सड़क पार कर रही थी और एक हरे रंग के डंपर को उसके ऊपर से गुजरते देखा गया था.


150 CCTV कैमरा चेक करने के बाद मिला सुराग


डीसीपी ने कहा कि शास्त्री पार्क और अक्षरधाम में गावर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किराए पर लिए गए ऐसे सभी ट्रकों के पार्किंग स्थल की टीम द्वारा भौतिक जांच की गई. टीम ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर  शकरपुर, लक्ष्मी नगर, विकास मार्ग, अक्षरधाम मंदिर और शास्त्री पार्क पर करीब 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए. इस दौरान पुलिस को एक संभावित सुराग मिला. 


मुरादाबाद का रहने वाला है आरोपी


डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक यह गौर करने योग्य है कि ट्रक का इस्तेमाल कंक्रीट निर्माण सामग्री को डंप करने में किया जा रहा था. ट्रक का पंजीकरण संख्या दोनों तरफ से दिखाई नहीं दे रही है. ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी फिरोज के रूप में हुई, जिसे पकड़ लिया गया है. डीसीपी ने कहा कि निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी ने दुर्घटना की उपरोक्त घटना कबूल कर ली.


Ramlala Pran Pratishtha: सीएम केजरीवाल आज देखेंगे रामलीला, दिल्ली वालों से कहा- 'आप भी समय निकालकर इसे देखें'