Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की राजनीति में तेजी से सियासी उलटफेर जारी है. जहां शनिवार को अरविंदर सिंह लवली, राजकुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और अमित मलिक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया, वहीं रविवार को देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (DPCC) के अंतरिम अध्यक्ष पद का आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. 


दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने कहा, "यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण दिन है. मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं, अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा और आप देखेंगे कि भारत गठबंधन जीतेगा." दिल्ली की सभी 7 सीटों कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर पार्टी यह जीत हासिल करेगी."


 






दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, र्व अध्यक्ष अनिल चौधरी, पूर्व मंत्री हारुन युसुफ, पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, सुभाष चोपड़ा सहित कई बड़े नेता और भारी संख्या में कार्यकता मौजूद थे. 


30 अप्रैल को पार्टी ने सौंपी थी जिम्मेदारी


इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के बाद पार्टी आलाकमान ने 30 अप्रैल 2024 को देवेंद्र यादव को पार्टी की कमान सौंपी थी. आज उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया. अरविंदर सिंह के इस्तीफे के बाद से पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में देवेंद्र यादव का नाम सबसे आगे चल रहा था.


उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट पर कांग्रेस नेता के नाम है सर्वाधिक मतों का रिकॉर्ड, किस वजह से रहे सुर्खियों में