दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अभियान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने निगम से जाते-जाते दिल्ली को तहस-नहस करने की योजना बनाई है और बुलडोजर चलाकर बीजेपी 60 लाख लोगों को बेघर करना चाहती है. 


डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को जहां झुग्गी-वहां मकान योजना से मकान देने में जुटी है. वहीं बीजेपी के मेयर और पार्षदों ने फ्लैटों में बालकॉनी बनाने के नाम पर पैसे खाए और अब उनके आशियानों पर बुलडोजर चला रहे हैं. केंद्र सरकार पहले बीजेपी के मेयर और पार्षदों के घर पर बुलडोजर चलाए. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के नेताओं, पार्षदों और महापौर ने मिलकर पिछले 15 सालों से अवैध निर्माण की मंजूरी दी है.


बीजेपी के लोगों से अपील है कि कार्रवाई करनी है तो उन पार्षदों और महापौर पर कीजिए जिनके कार्यकाल में ये अवैध निर्माण हुआ है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 1750 कच्ची कॉलोनियां हैं जहां 14 लाख परिवारों के 50 लाख लोग रहते हैं. दिल्ली में 860 झुग्गी-झोपड़ी कॉलोनी हैं, जिनमें 10 लाख लोग रहते हैं, बीजेपी यहां भी लोगों को नोटिस दे रही है और इनके घरों पर भी बुलडोजर चलवाकर लोगों को बेघर करना चाहती है.


Delhi News: दिल्ली सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों से 13 दिन में वसूला 22 लाख रुपये जुर्माना, जानें पूरे आंकड़े


दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप के ये आरोप झूठे हैं. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि नगर निगम का जब से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला है तभी से आप नेताओं को वोट बैंक खत्म होने का डर सता रहा है.  


Delhi News: अपनी ही दुकान से किताबें-यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे दिल्ली के प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी