Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले को बढ़ता देखकर राज्य सरकार ने मास्क की अनिवार्यता फिर से लागू कर दी है. वहीं आपको आंकड़े के अनुसार बता दें कि जब से दिल्ली में मास्क को अनिवार्यता फिर से लागू होने के बाद अब तक दिल्ली में 4500 से ज्यादा लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. वहीं इन 4500 लोगों से कुल 22 लाख रुपये की जुमाने में वसूल की गई. यह आंकड़े सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दी गई है.


500 रुपये का है जुर्माना
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(DDMA) ने पिछले महीने एक बैठक में मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया था. वहीं डीडीएमए द्वारा 22 अप्रैल को सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना फिर से अनिवार्य कर दिया था. वहीं पूरे शहर में 23 अप्रैल से चार मई के बीच, मास्क नहीं लगाने पर अबतक कुल 4504 लोगों पर जुर्माना लगाया है.


आंकड़ों के अनुसार पूर्वी जिले में 1,133, नयी दिल्ली में 705, दक्षिण पश्चिमी जिले में 588, उत्तर पूर्वी दिल्ली में 562 और दक्षिण पूर्वी जिले में 553 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। शाहदरा और मध्य जिले में किसी पर जुर्माना नहीं लगाया गया. सरकार ने मास्क नहीं लगाने पर अब तक 22,05,500 रुपये का जुर्माना लगाया है और 7,66,500 रुपये वसूले हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले को बढ़ता देखकर राज्य सरकार ने मास्क की अनिवार्यता फिर से लागू कर दी है और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है.  


यह भी पढ़ें:


Delhi News: अपनी ही दुकान से किताबें-यूनिफॉर्म खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे दिल्ली के प्राइवेट स्कूल, आदेश जारी


Delhi News: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की दूसरे दिन भी जारी रही कार्रवाई, 8 अवैध मीट की दुकानों को किया सील