Delhi News: दिल्ली में यमुना का जल स्तर (Delhi Yamuna Water Level) खतने के निशान को पार कर गया है. मंगलवार को यमुना का पानी 206.32 मीटर के निशान से उपर चला गया है. यमुना में जल स्तर बढ़ने से निचले क्षेत्र में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. खतरे की आशंका के मद्देनजर डूब क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित क्षेत्र में पहुंचाया जा रहा है. 


दिल्ली (Delhi) में पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई. यमुना बाजार, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (Old delhi railway Bridge) सहित कई इलाके में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के ओल्ड रेलवे ब्रिज इलाके में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. इंडियन रेलवने ने खतरे को देखते हुए रेलवे ओल्ड ओवर ब्रिज पर ट्रेनों और यातायात की आवाजाही रोक दी है.



इस वजह से बिगड़े दिल्ली के हालात


दिल्ली में बाढ़ प्रभावित यमुना बाजार क्षेत्र का दौरा करने के बाद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (LG Vinai Saxena) ने कहा कि राजधानी में जलभराव एक वार्षिक अनुष्ठान बन गया है। दिल्ली में सीवेज की सफाई नहीं की जाती. नाले के पानी का ठीक से इंतजाम नहीं किया जाता. यमुना और नजफगढ़ जैसे नालों से गाद निकालने का काम नियमित रूप से नहीं कराया जाता. नजफगढ़ नाले से गाद निकालने का काम नियमित रूप से किया जाना चाहिए। इन सब पर ध्यान दिया जाए ताकि लोगों को और ज्यादा परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि हम सतर्क नहीं रहेंगे तो नेचर हमें बताकर अपना विकराल रूप दिखाने नहीं आएगी. 


यह भी पढ़ें: Delhi: 'जितनी तैयारी होनी चाहिए, उतनी न होने के कारण यह सब हो रहा है', हालात का जायजा लेने के बाद दिल्ली के LG का बयान