Delhi News: पिछले कुछ दिनों की बारिश से देश की राजधानी दिल्ली में बाढ़ के हालात उत्पन्न होने पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली सरकार की नाकामियों को जिक्र करते हुए कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जितनी तैयारी होनी चाहिए थी, उतनी तैयारी नहीं है. तैयारी न होने के कारण तीन दिनों की बारिश में दिल्ली बाढ़ के मुहाने पर है. इतना ही नहीं, दिल्ली के लोग जलभराव, जाम, दिल्ली की सड़कों में जगग-जगह गड्ढों से जूझ रहे हैं. 

दिल्ली उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने यह बयान बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद दिया है. उन्होंने यमुना बाजार का दौरा करने के बाद कहा कि दिल्ली की जनता जलभराव से परेशान है. सीवेज की सफाई नहीं होती, सालों साल से जो नहीं हुआ है, उसकी वजह से बारिश होते ही जलभराव की गंभीर समस्या उभरकर सामने आई है. यह दुखद है. मेरी कोशिश होगी कि सब चीजों पर ध्यान दिया जाए, जिससे कि दिल्ली की जनता को तकलीफें ना झेलनी पड़े.

यमुना बाजार के घरों में घुसा बाढ़ का पानी

दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई. यमुना बाजार इलाके में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यमुना नदी और नजफगढ़ ड्रेन की डिसिल्टिंग समय समय पर होनी चाहिए जो नहीं हुई. यह सवाल पूछे जाने पर कि सीएम अर​विंद केजरीवाल का कहना है कि इतनी बारिश दिल्ली में पहले कभी नहीं हुई. इसलिए ये हालत हुए. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नेचर कभी कुछ बता के नहीं आती. इसकी तैयारी खुद रखनी होती है. 

यह भी पढ़ें:  Delhi Flood Warning: खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है यमुना का पानी, पुराना लोहा पुल पर रेल यातायात ठप, IMD का ऑरेंज अलर्ट