Delhi Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में भीषण शीतलहर और कोहरे का कहर चौथे दिन भी जारी है. मौसम विभाग ने 5 दिन तक घने कोहरे और तापमान में और ज्यादा गिरावट का अलर्ट जारी किया है. साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फवारी से शीतलहर जारी रहने के संकेत दिए हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान न्यूनतम तापमान में चार डिग्री और गिरने की संभावना जताई है. 


ठंड का सितम झेलने के लिए रहें तैयार 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रहने का पूर्वानुमान है. जो सामान्य से ज्यादा है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री तक गिरने की संभावना है. जो सामान्य से कम है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने दिनों में दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना ज्यादा है. दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा. 


हवाई और ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित


मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार और रविवार को भीषण ठंड पड़ सकती है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में दो जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे और शीतलहर की वजह से दुर्घटनाएं भी पहले की तुलना में ज्यादा होने लगी हैं. शुक्रवार को कोहरे की वजह से 250 से ज्यादा हवाई उड़ानें प्रभावित हुईं थी. इनमें सिर्फ दिल्ली की 238 फ्लाइट शामिल हैं. शुक्रवार को 125 से ज्यादा ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा था. 


6 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल


दो दिन पहले यानी गुरुवार को दिल्ली का तापमान 8.4 डिग्री सल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ. दिल्ली में शीतलहर और कोहरे को देखते हुए सरकार की तरफ से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक दिल्ली में 1 से 6 जनवरी 2024 शीतकालीन छुट्टियां रहने वाली हैं. शिक्षा निदेशालय के आदेश में कहा गया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे.


Delhi Road Rage: दिल्ली में जाम में फंसा कैब ड्राइवर नहीं दे सका साइड, स्कूटी सवार ने सीने में चाकू घोंप कर ले ली जान