Delhi News: दिल्ली में नवंबर महीने में पिछले 5 सालों से इतनी बारिश नहीं हुई, जितनी बारिश बीते शुक्रवार को हुई है. बारिश ने हवा में घुले जहरीली प्रदूषण को भी धो दिया है. इसकी वजह से छोटी दिवाली का दिन सबसे साफ दिवालियों में शामिल रहा. जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्लीवासी अब खुली और साफ हवा ले रहे हैं. लेकिन, इन सबके बावजूद प्रदूषण का अलर्ट अभी भी जारी है.


मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि रविवार को मौसम साफ रहने वाला है. सुबह के कहीं-कहीं हल्का कोहरा दिखाई दे रहा है. वहीं आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक और  न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास जा सकता है. इसके अलावा 13 नवंबर से 27 नवंबर तक सुबह के समय कोहरा थोड़ा बढ़ जाएगा. मध्यम कोहरा इस दौरान हो सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस से न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.


राजधानी में 5.8 एमएम दर्ज की गई बारिश


शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में 5.8 एमएम बारिश दर्ज की गई. इससे पहले नवंबर 2018 में 8.6 एमएम बारिश हुई थी. आमतौर पर नवंबर माह में बारिश होने की बहुत कम संभावना होती है. नवंबर 2018 को छोड़ दे तो 2011 से अब तक नवंबर में इतनी बारिश नहीं हुई है. लेकिन अब मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसके साथ ही ठंड अब और बढ़ने वाली है. शनिवार को अधिकतम तापमान 26.3 सेल्सियस तक दर्ज किया गया था.


प्रदूषण के स्तर में आई कमी


दिल्ली में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी जरूर आई है. दिल्ली के आनंद विहार में अभी वायु गुणवत्ता सूचकांक 266 दर्ज किया गया है. इसके अलावा आईटीवी दिल्ली का AQI 227, आरके पुरम दिल्ली का AQI 241, पंजाबी बाग का AQI 233 पर पहुंच गया है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 को पार कर गया था. अब वो बारिश के बाद कम होता जा रहा है.


यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली पुलिस में एसआई और कांस्टेबल बीएस-4 वाहनों के नाम पर करते थे वसूली, विभाग ने की ये बड़ी कार्रवाई