Delhi Weather  Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में फरवरी से ही गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. मार्च में गर्मी का तेवर और ज्यादा सख्त हो गया है. चिंता की बात यह है कि फरवरी में जो गर्मी का रिकॉर्ड टूटना शुरू हुआ था वो मार्च में भी जारी है. सवाल यह है कि यही सिलसिला जारी रहा तो आगे क्या होगा? दरअसल, 12 मार्च 2023 इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. कल ​​रिकॉर्ड तापमान 34.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री ज्यादा है. यानी रविवार को तापमान इस मौसम का सबसे गर्म दिन रहा. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है. कल दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रविवार को दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत से 27 प्रतिशत के बीच रही. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. 


15 से 18 मार्च के बीच हो सकती है बारिश 


आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह 12 मार्च से 18 मार्च तक दिल्ली का तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 15 मार्च और 18 मार्च को दिल्ली में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यानी चालू सप्ताह में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है. 


78 साल पहले मार्च में दर्ज हुआ था सबसे ज्यादा तापमान 


आईएमडी की मानें तो दो साल पहले यानि 30 मार्च, 2021 को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह दो साल पहले का सबसे गर्म दिन था. 31 मार्च, 1945 को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Water Quality: दिल्ली में पानी की क्वालिटी पर एलजी ने उठाए सवाल, AAP ने किया पलटवार