Delhi Weather Report: दिल्ली में गर्मी का एहसास धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है और यह इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि गर्मियों का मौसम एक मार्च से शुरू होकर 31 मई तक रहता है. आईएमडी में वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava) ने बताया कि 34.1 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा.


आईएमडी के अनुसार रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके मुताबिक दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 85 प्रतिशत से 27 प्रतिशत के बीच रही. इससे पहले दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 14.9 डिग्री सेल्सियस रहा था.


सोमवार को दिल्ली में छाए रहेंगे आंशिक रूप से बादल


मौसम विभाग ने सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. 14 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 14 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


नोएडा में ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 15, 16 और 17 मार्च को भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके बाद 18 मार्च को फिर से बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग अनुमान है कि 18 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा में 13 मार्च को दोपहर के बाद आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Gurugram Crime: गुरुग्राम में 2 साल की बच्ची के साथ रेप, दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में किया गया रेफर