Rainfall in Delhi: राजधानी दिल्ली में बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी के बाद राहत मिली. बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल गया. तापमान में कमी दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 13.4 मिलीमीटर हुई. आज भी दोपहर को दिल्ली के जहांगीरपुरी, मॉडल टाउन, बुराड़ी, करावल नगर और बवाना में बारिश दर्ज की गई. सुबह से आसमान में बादलों का साया था और ठंडी हवाएं चल रही थीं. बारिश और हवाओं ने मौसम के तापमान को कम कर दिया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस किया गया. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बुधवार को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


दिल्ली में बारिश ने लोगों को दिलाई उमस से राहत


मौसम विभाग ने कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे तक 13.4 मिलीमीटर बारिश हुई. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान थे. अगस्त में मानसून की गतिविधि मध्यम पड़ गई थी और बारिश भी कम हो रही थी. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब तक इसी स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ रहा था. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने कल से अगले दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार जताए थे.


Delhi Electricity subsidy: दिल्ली में बिजली सब्सिडी चाहिए तो ये काम करना होगा जरूरी, केजरीवाल सरकार ने दिए विकल्प


शुक्रवार से बारिश की तीव्रता में देखने को मिलेगी कमी


अब मौसम का बदला मिजाज देखने को मिल रहा है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहेगा, जिससे दिल्ली और आसपास के इलाकों पर अगले कुछ दिनों में आसमान से बारिश हो सकती है. हालांकि, शुक्रवार से बारिश की तीव्रता में कमी आ जाएगी. 


Delhi News: दो साल का संपत्तिकर जमा करने पर 16 साल का बकाया होगा माफ, योजना का ऐसे उठाएं लाभ