Delhi Temperature Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के शहरों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है. लू की वजह से दिल्ली में दोपहर के समय सड़कें सूनी दिखाई देने लगी हैं. लोग घर से बाहर निकलने से बचने लगे हैं. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने, कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने और 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और लू का अनुमान जताया है. 


दिल्ली एनसीाअर में दिन के समय अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहने का अनुमान है. जबकि सुबह का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. दिल्ली में 23 मई तक हीटवेव रहेगा. 


गर्मी में घर से बाहर न निकलने में ही सबकी भलाई


मौसम विभाग ने अपने सात दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में बताया है कि आईएमडी ने भीषण गर्मी के कारण 'संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक एहतियात बरतने' का आग्रह किया है. आईएमडी ने भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी उम्र के लोगों विशेषकर शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों वाले कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य के मद्देनजर चिंता का विषय है. भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों के सतर्क रहने की जरूरत है. 


लगातार पीते रहें पानी और ओआरएस का घोल


मौसम विभाग ने शरीर में पानी की कमी नहीं हो इसके लिए लोगों को पर्याप्त पानी पीने और ओआरएस या घर पर बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी और छाछ का उपयोग करने का सुझाव भी दिया.


इस इलाके में तापमान 47.8 डिग्री के पार 


राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को सफदरजंग स्टेशन पर तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में पारा 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री, मुंगेशपुर में 47.7 डिग्री, लोधी रोड 44.6 डिग्री,आया नगर में 46.4 डिग्री, पूसा में 46.5 डिग्री, पीतमपुरा में 47 डिग्री, रिज में 45.9 डिग्री और पालम में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है, जिसके परिणामस्वरूप रविवार को इस गर्मी में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस था.


इन इलाकों में भी लू का कहर


मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा,चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों और पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और उत्तरी मध्य प्रदेश, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति देखी गई. 


'कुछ दिन पहले तक जिसे...', स्वाति मालीवाल मामले में वीरेंद्र सचदेवा का सीएम केजरीवाल पर निशाना