Delhi Fog Update: दिल्ली और पंजाब में अगले 48 घंटों के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी घना कोहरा रहने की संभावना है.


आईएमडी के अनुसार इसके बाद कोहरे की तीव्रता कम होने की संभावना है. हालांकि 3 दिनों के बाद पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा जारी रहने की संभावना है. सोमवार को दिल्ली के कुछ इलाको में शीतलहर चली और घने कोहरे के कारण शहर के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर पर पहुंच गई. घने कोहरे की वजह से राजधानी में सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ.


हरियाणा के नारनौल में 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान


वहीं पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को कड़ाके की ठंड रही और घना कोहरा छाया रहा. दोनों राज्यों में नारनौल सबसे ठंडा क्षेत्र रहा, जहां 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 7.7 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 6.8 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भिवानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा.


अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज


मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में छह डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 8.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 3.6 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में छह डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


Delhi Metro: पक्षियों ने गिराया एक्सटर्नल वायर का टुकड़ा, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन सर्विस 1 घंटे रही प्रभावित