Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन (Pink Line) पर शिव विहार- मौजपुर सेक्शन (Shiv Vihar Maujpur Section) के बीच शिव विहार की तरफ जाने वाली डाउन लाइन की मेट्रो सेवा आज उस वक्त बाधित हो गयी, जब OHE पर पक्षी द्वारा एक्सटर्नल वायर का टुकड़ा गिरा दिया गय. इस वजह से फेज शॉर्ट हो गया और इस कारण आज सुबह 11:15 बजे से 12:35 बजे के बीच एक घंटे से ज्यादा मेट्रो सेवा बाधित रही.


जौहरी एनक्लेव-शिव विहार सेक्शन के बीच OHE हुआ क्षतिग्रस्त


डीएमआरसी (DMRC) प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के बाद डीएमआरसी OHE मेंटेनेंस टीम प्रभावित साइट पर पहुंची और इस आंशिक कैटेनरी वायर (ओएचई का हिस्सा) की मरम्मत का काम किया. जो एक्सटर्नल वायर की वजह से जौहरी एनक्लेव-शिव विहार सेक्शन के बीच क्षतिग्रस्त हो गया था. इस समय के दौरान, शिव विहार से मौजपुर के बीच यूपी लाइन के माध्यम से सिंगल लाइन सेवाओं को बनाए रखा गया था क्योंकि डाउन लाइन पर प्रभावित खंड में क्षतिग्रस्त कैटेनरी वायर का रखरखाव कार्य चल रहा था. हालांकि दोपहर 12.35 बजे मौजपुर-शिव विहार खंड पर सेवाएं सामान्य हो गईं.


यात्रियों को दी गई जानकारी


दिल्ली मेट्रो पिंक लाइन पर मौजपुर से मजलिस पार्क तक ट्रेन सेवाओं पर प्रभावित समय के दौरान कोई प्रभाव नहीं पड़ा. क्योंकि मौजपुर पिंक लाइन पर एक लूप इंटरचेंज सेक्शन है. इस दौरान यात्रियों को इसके बारे में सूचित करने के लिए नियमित घोषणाएं भी की जा रही थीं. इसके साथ ही डीएमआरसी ने ट्वीट कर भी इसकी जानकारी दी गई, डीएमआरसी ने ट्वीट कर लिखा- " पिंक लाइन पर शिव विहार और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों के बीच ट्रेनों की धीमी गति. मौजपुर-बाबरपुर और मजलिस पार्क के बीच के सेक्शन पर सेवाएं सामान्य हैं. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा."


ड्रोन गिरने से भी हुई थी मेट्रो सेवा प्रभावित


इससे पहले रविवार को मैजेंटा लाइन की जसोला विहार-शाहीन बाग से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं आधे घंटे तक बाधित रहीं. जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर एक ड्रोन गिरने से मेट्रो सेवा प्रभावित रही, इस ड्रोन में दवा का एक पैकेट मिला था. ड्रोन नोएडा की एक कंपनी का था, जो दवाओं की आपूर्ति करती है.


वाजपेयी की समाधि पर राहुल गांधी की श्रद्धांजलि, आप इसको किस नजरिए से देखते हैं?