Delhi Weather Today Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार मौसम (Weather) भी होली के रंग में रंगने को तैयार है. ऐसा इसलिए कि भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार देर शाम तक बारिश (Rain) की संभावना जताई है. इसके अलावा, रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के आसार है. बारिश होने की स्थिति में न्यनूतम तापमान (Temperature) में भी कमी आने की संभावना है. 


आईएमडी के मुताबिक रविवार को दिल्ली में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. दिन के समय बादल छाए रहेंगे और देर शाम या रात में राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने का अनुमान है जो सामान्य है. जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.


अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा


मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 29 मार्च के दौरान तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान है. अधिकतम तापमान 33 से बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जो सामान्य से ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापामन 16 से बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं. इस दौरान दिल्ली के आसमान में आंशिक तौर पर बदल भी छाए रहेंगे. 


राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम था. जबकि अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा.  


दिल्ली में एक्यूआई फिर खराब


दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे आर्द्रता 77 फीसदी रही. दिन में तेज हवा चलने का सिलसिला जारी रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 228 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Arvind Kejriwal Arrested: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद BJP ने की इस्तीफे की मांग, AAP को बताया परिवारवादी