Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. ठंड और कोहरे से आंशिक तौर पर राहत मिली है, लेकिन तेज हवाल चलने की वजह से गलन वाली ठंड से लोग अब भी परेशान हैं. भारत मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिला. 31 जनवरी और एक फरवरी को हल्की बारिश की संभावना है. 


भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के मुताबिक 31 जनवरी से एक फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है. इसके साथ ही 28 से 30 जनवरी तक शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 


औसत से तीन डिग्री कम रहा तापमान


राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो समान्य से तीन डिग्री कम रहा. वहीं, दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता का स्तर शाम साढ़े पांच तक 83 फीसदी था.


AQI बेहद खराब


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शाम छह बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 384 दर्ज किया गया जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Delhi Trafic News: दिल्ली में कल इन रास्तों से जाने से बचें, बीटिंग द रिट्रीट को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी