Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी ने दस्तक दे दी है, लेकिन मौसम (Delhi Weather) में तेजी से उतार-चढ़ाव का क्रम जारी है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक रविवार देर रात या सोमवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. ऐसा देश के पहाड़ी राज्यों में जारी बर्फवारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से होने की संभावना है.


मौसम विभाग कार्यालय ने राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान के क्रमशः 26 डिग्री सेल्सियस और नौ डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. आज रात में या फिर सोवामर को दिल्ली में बूंदाबांदी की आशंका है. आईएमडी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में तेज बारिश होने की आशंका है. इसका असर दिल्ली व आसपास के शहरों में भी देखने को मिल सकता है. जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26 और 27 फरवरी 2024 को बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.


न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम


भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD forecast) के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 38 प्रतिशत से 92 प्रतिशत के बीच रहा.


प्रदूषण से राहत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 186 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.


Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर आंशिक तौर पर खोला गया, वाहनों की आवाजाही से लोगों को राहत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI