Weather Today In Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर देखने को मिल रहा है. इस कारण राजधानी के ज्यादातर इलाकों में सोमवार आधी रात के बाद तेज हवा के साथ हल्की बरसात देखने को मिली. दरअसल, उत्तर भारत में इन दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ एक एक्टीव है. इसके प्रभाव से ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से कहा गया कि दिल्ली में फरवरी में अब तक पांच दिन बरसात हुई है.


वहीं दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है, जबकि, अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को राजधानी में दिन भर धूप खिली रही. आर्द्रता का स्तर 96 से 55 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को राजधानी के आसमान में बादल आते-जाते रहेंगे. इतना ही नहीं गर्जन वाले बादल बन सकते हैं और हल्की बरसात भी हो सकती है. इस कारण अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमानों में गिरावट दर्ज की जाएगी.


बुधवार को इतना रह सकता है दिल्ली का तापमान
बुधवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है. गुरुवार को अधिकताम तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज होगी और इसके 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. तेज हवाओं ओर हल्की बरसात के बाद भी राजधानी की हवा में जो प्रदुषण के कण हैं वो पूरी तरह साफ नहीं हुए हैं.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 रहा. इस स्तर की हवा 'खराब' श्रेणी में रखी जाती है. गौरतलब है कि शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Delhi University: स्टीफंस कॉलेज ने छात्रों को सस्पेंड करने का आदेश वापस लिया, प्रिंसिपल ने दी सफाई