Delhi Weather News: साल 2023 की समाप्ति से पहले दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण (Delhi AQI) चरक पर पहुंच गया है. देश की राजधानी जहरीली गैस चैंबर तब्दील हो गई है. शनिवार सुबह के समय प्रदूषण (Delhi pollution) की वजह से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी होनी शुरू हो गई है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर एक्यूआई 500 से 650 के बीच दर्ज किया है. दूसरी तरफ सुबह के समय कोहरे और अटैक भी जारी है. दिल्ली वाले अभी ठंड, कोहरा, और प्रदूषण यानी ट्रिपल अटैक की चपेट में हैं. शनिवार सुबह के समय राजधानी का तापमान भी 6 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. 


AQI 27.6 गुना ज्यादा 


वेबसाइट https://www.aqi.in/in/ के अनुसार दिल्ली में PM 2.5 का स्तर WHO की ओर से तय मानक से 27.6 गुना अधिक है. सुबह के समय आईपी एक्सटेंसन में एक्यूआई 650, लोनी में 604, डीआईटी रोहिणी में 565, आनंद विहार में 563, लुटियन जोन के मंदिर मार्ग में 561, अलीपुर में 558, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 558, अशोक विहार में 542, आनंद पर्वत में 534, इंद्रलोक में 521 सहित के अधिकांश इलाकों में शनिवार को एक्यूआई 500 से ज्यादा है. 


दिन में छाए रहेंगे बादल


भारत मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. शुकवार को सापेक्षिम आद्रता 92 दर्ज किया गया. भारत मौसम विभाग के शनिवार को अधितम तापमान 23 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली के आसमान में कोहरे का असर रहेगा और बादल भी छाए रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. संभावना है कि सुबह तापमान में कुछ बढ़त होगी. रविवार से फिर से तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान है.


CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर AAP ने कहा- 'पूरा केस राजनीति से प्रेरित है'