Delhi Weather News Today: मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए रेड अलर्ट की सूचना है. यानी पिछले कुछ दिनों की तरह शीतलहर और कोहरे का कहर आज भी जारी है. आईएमडी के मुताबिक 20 जनवरी को तड़के बहुत घना कोहरा रहने के बावजूद दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. 


भारत मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम रहने का अनुमान है जो सामान्य से चार डिग्री कम है. जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने का अनुमान है, जो सामान्य एक डिग्री कम है. पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमशः 14.2 और 7.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान  पांच डिग्री कम और न्यूनतम तापमान एक डिग्री रहा. 



ठंड से राहत की संभावना


वैज्ञानिक और क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले सप्ताह अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सुबह और शाम के समय ठंडक रहेगी. हालांकि, दिन में धूप निकलने से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को शहर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. 


प्रदूषण में सुधार के आसार कम


 जहां तक कोहरे की बात है तो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास पालम वेधशाला में तड़के साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर 50 मीटर दर्ज किया गया. भारतीय रेलवे के मुताबिक कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शाम चार बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक ;एक्यूआई 348 था जो बहुत खराब श्रेणी में आता है.


Delhi: दिल्ली सरकार 20-22 जनवरी तक कराएगी रामलीला, जानें- एंट्री से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ