Delhi Weather Update: दिल्ली वाले बारिश की वजह से मिली राहत के बाद अब गर्मी (Delhi Temperature) की ​तपिश झेलने के लिए तैयार रहें. सोमवार को छोड़ दें तो अगले पूरे सप्ताह में मौसम साफ रहेगा और पांच दिनों के अंदर दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. कहने का मतलब यह है कि गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. आगामी कुछ दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. 


भारत मौसम विभाग (IMD Forecast) के अगले पांच दिनों के लिए जारी वेदर फोरकास्ट के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की वृद्धि हो सकती है. सुबह के तापमान में भी बढ़ोतरी के संकेत हैं. मौसम विभाग के मुता​बिक हीटवेव चलने की पूरी संभावना है. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. अगले सप्ताह में न्यूनतम और अधिकतम दोनों स्तर पर तापमान में बढ़ोतरी तय है.  


हालांकि, मई के महीने के पहले छह दिनों में अधिकतम अभी भी सामान्य से चार डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री कम है. मई में अभी तक सर्वाधिक अधिकतम तापमान नजफगढ़ इलाके का रहा है. शनिवार सुबह से ही तेज धूप निकली, लेकिन 12 बजे के बाद से शाम तक बादल छाने और धूल भरी हवा चलने की वजह से लोगों को राहत मिली. दक्षिण पूर्वी दिल्ली, पूर्वी और मध्य दिल्ली में हल्की बारिश भी हुई. इसके बावजूद तापमान में फर्क नहीं पड़ा. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 35.1 डिगी रहा जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया. 


11 से 15 के बीच बारिश की न करें उम्मीद 


आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक सात मई को हल्की बूंदाबांदी होगी. उसके बाद आगामी कुछ दिनों तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. अगले सप्ताह तक तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने की संभावना है. इसके बावजूद 11 मई से 15 मई के बीच औसत तापमान के करीब ही रहेगा. बता दें कि 11 से 15 मई के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में औसत तापमान 39.5 व न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहता है. 


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली सरकार के इस प्रोजेक्ट ने बदली छात्रों की जिंदगी, प्रॉजेक्ट वॉइस से छात्रों को मिल रहा ये फायदा