Delhi News: राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार शिक्षा को लेकर शुरुआत से ही काफी गंभीर रही है. इसलिए आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था काफी उन्नत और सुदृढ हो गयी है. दिल्ली सरकार के इस क्रांतिकारी बदलाव की वजह से आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र न सिर्फ स्कूली स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन ही नहीं कर रहे हैं बल्कि जेईई, नीट जैसी परीक्षा में 100 फीसदी अंक प्राप्त कर अपना परचम लहरा रहे हैं.


सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. इन सब सकारात्मक परिणामों के पीछे दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग के द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट का अहम योगदान है.


निडर हो कर अपनी बात कहने की आजादी
दिल्ली सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में कई प्रॉजेक्ट शुरू किए गए हैं, जिनमें से एक प्रोजेक्ट वॉइस भी है, जिसने छात्रों को निडर होकर अपनी बात कहने की आजादी दी है. एकेडमिक ईयर 2022-23 में शुरू हुए इस प्रॉजेक्ट वॉइस में 2 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया. अब यह प्रॉजेक्ट एकेडमिक ईयर 2023-24 में भी लागू किया गया है.


इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने कहा कि प्रॉजेक्ट वॉइस विचार साझा करने के लिए एक मंच है. यह छात्रों को निडर होकर अपनी राय व्यक्त करने का कौशल विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करने का एक प्रयास है. 


क्या है प्रोजेक्ट वॉइस
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या है प्रॉजेक्ट वॉइस और इससे छात्रों को क्या और कैसे लाभ मिलेगा? चलिए हम बताते हैं, क्या है प्रॉजेक्ट वॉइस? दरअसल, शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट वॉइस में छात्रों का शब्दावली विकास, आत्मविश्वास निर्माण, बेहतर महत्वपूर्ण सोच कौशल, बेहतर संतुलन, भाषण वितरण, सार्वजनिक बोलने के कौशल और टीमवर्क कौशल में वृद्धि होती है.


इन सभी प्वाइंट पर छात्रों को शिक्षित किया जाता है. जिसके बाद छात्र निडर होकर अपनी बात कह पाते हैं. शिक्षा विभाग का मानना है कि सार्वजनिक तौर पर छात्रों को इस प्रॉजेक्ट के माध्यम से काफी लाभ हुआ है. इसलिए एकेडमिक सेशन 2023-24 में शिक्षा निदेशालय, दिल्ली के तहत सभी सरकारी स्कूलों में प्रॉजेक्ट वॉयस जारी रहेगा.


प्रोजेक्ट वॉयस के उद्देश्य 
छात्रों का आत्मविश्वास विकसित करने और अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत में अपने विचारों को शब्दों में व्यक्त करने की क्षमता का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. यह एक ऐसा मंच है जहां विभिन्न विचारों और मतों को व्यक्त किया जा सकता है. और छात्रों को अपने से बाहर आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. प्रॉजेक्ट वॉयस स्कूलों में एक सतत प्रशिक्षण और जुड़ाव प्रक्रिया तैयार करेगा, जिससे मजबूत बहस करने वाले और उच्च गुणवत्ता वाली भाषा प्रवीणता रखने वाले छात्रों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रदान किया जा सके.


प्रॉजेक्ट वॉइस इए तहत छात्रों में वक्तृत्व कौशल का विकास करना. महत्वपूर्ण विचार कौशल, पढ़ने की आदत विकसित करना और शोध कार्य करना. विचारों की अभिव्यक्ति और भाग लेने की क्षमता, भाषा कौशल का शोधन और वृद्धि आदि महत्वपूर्ण पहलुओं को पर ध्यान देकर उन्हें प्रखर बनाये जाने की कोशिश की जाती है.


ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: दिल्ली में यूट्यूब सिंगर की हत्या, पार्क में मिली खून से लथपथ लाश, आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही पुलिस