Delhi Weather and Pollution Update: देश की राजधानी दिल्ली में मौसम के मिज़ाज में बदलाव जारी है. शनिवार को मैक्सिमम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं हवा में नमी का स्तर 50 से 62 फीसदी तक रहने का अनुमान है. इस बीच हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. अगले सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. सुबह में आर्द्रता 50% जबकि शाम 62% रहने का अनुमान है.


दूसरी तरफ UV घातांक सुबह में 10 में से 6 जबकि शाम में 10 में शुन्य रह सकता है. आज दिल्ली में सूर्योदय 06:37 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:32 पर होगा. बारिश की संभावना बहुत कम है और मात्र 1 प्रतिशत ही अनुमान है.


इस बीच दीपावली की रात जमकर चले पटाखों के कारण हर ओर स्मॉग है, इससे दृश्यता का स्तर भी काफी कम होने का अनुमान है. जबकि दिल्ली में हवा ख़तरनाक स्तर पर पहुंच गई है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) इस समय 424 पर है, जो गंभीर माना जाता है. बीते सात साल में पहली बार हवा इतने गंभीर स्तर पर पहुंची है. वायु गुणवत्ता सूचकांक दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों में लगभग 400 से ऊपर चला गया है.


पीएम2.5 सबसे ज्यादा रिकार्ड किया गया. पीएम2.5 मानक से बढ़कर 367.51माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक चला गया. इससे पहले एक बार यह 624 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर जा पहुंचा था.


एक्यूआई मानक और उसके स्वास्थ्य पर प्रभाव


0 से 50- साफ
50 से 100-संतोषजनक (रोगियों को सांस की हल्की दिक्कत)
100 से 200-औसत (दिल, अस्थमा व फेफड़ों के मरीजों को सांस लेने में परेशानी)
200 से 300- खराब (अधिक समय तक संपर्क में रहने पर सांस संबंधी दिक्कत)
300 से 400-बहुत खराब (अधिक समय तक संपर्क में रहने पर सांस संबंधी बीमारियां होना)
400 से 500- गंभीर (स्वस्थ लोगों पर भी प्रभाव व मरीजों में गंभीर दुष्परिणाम)
500 से अधिक-आपातकालीन स्थिति (शरीर के अंगों पर गंभीर दुष्परिणाम)


इसे भी पढ़ेंः


Delhi Cabinet Decision: केजरीवाल सरकार का फैसला- कोरोना से लड़ाई में हेल्थ के लिए 1544 करोड़, 190 लो-फ्लोर AC बसों को हरी झंडी


38 की उम्र में लाजवाब हैं Katrina Kaif की फिटनेस, योगा के साथ-साथ करती हैं इतना सबकुछ