Delhi Water Supply News: हरियाणा (Haryana) से दिल्ली (Delhi) तक कच्चा पानी लाने वाले एक चैनल के टूटने के बाद कम से कम अगले दो दिनों तक देश की राजधानी के शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के सोनीपत में बड़वासनी गांव के पास कैरियर लाइन्ड चैनल (सीएलसी) टूट गया है.


दिल्ली के ये हिस्से होंगे प्रभावित
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि इस कारण हैदरपुर चरण- I और II वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और बवाना, द्वारका और नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों से जल उत्पादन प्रभावित होगा. सीएलसी बहाल होने तक, पानी केवल कम दबाव पर उपलब्ध होगा. वहीं शहर के जो हिस्से इससे प्रभावित होंगे, उनमें उत्तरी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दिल्ली कैंट क्षेत्र सहित दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्से शामिल हैं.


जून में भी दिल्ली में प्रभावित हुई थी  पानी की आपूर्ति
बता दें ये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मिलकर लगभग 357 एमजीडी (प्रति दिन मिलियन गैलन) पानी का उत्पादन करते हैं. हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगभग 240 एमजीडी पानी का उत्पादन करता है, जबकि नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगभग 45 एमजीडी, द्वारका 52 एमजीडी और बवाना 20 एमजीडी पानी उत्पादन करता है. इस साल जून में इसी तरह की एक घटना में, सोनीपत के बड़वासनी गांव में सीएलसी में दरारें पड़ गई थीं, जिससे दिल्ली में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई थी.


दिल्ली को 40.8 फीसदी पानी यमुना से है मिलता
गौरतलब है कि दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, दिल्ली को 40.8 पानी यमुना (नदी चैनल, सीएलसी और डीएसबी नहरों) से, 26.5 गंगा से और 23.1 फीसदी भाखडा बांध के स्टोरेज से मिलता है. बाकी 9.6 फीसदी जमीन के अंदर कुछ खास पानी वाली चट्टानों (Water Aquifers)और ट्यूबवेलों के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.


Delhi Riots 2020: दिल्ली की अदालत से शाहरुख पठान को मिली सशर्त जमानत, अभी बाहर आने की नहीं मिलेगी इजाजत, जानें क्यों?